Since last year till now, the corona virus has shown many of its symptoms. As the virus changes, its systems also change. This is a disease whose symptoms appear in patients for a long time even after recovery. Some people, after recovering from it, are falling prey to the death of black fungus.
पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना वायरस न जाने अपने कितने ही सिम्टम्स दिखा चुका है। वायरस के बदलते ही इसके सिम्टम्स में भी बदलाव आता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण मरीजों में ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक दिखते हैं। कुछ लोग तो इससे ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस की गिरफ्त में आकर मौत का शिकार हो रहे हैं।
#Coronavirus #Newsymptoms #Nails